Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के मामले में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक पुलिस टीमें हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दे कि इस सम्बंध में 15 जुलाई को मुक्ताप्रसाद के सेक्टर नंबर 4 में वृद्ध दंपति की अज्ञात लोगों ने लूटपाट कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने हत्या के मामले में अरूण कुमार,रोहित बंसल,प्रिया,विजय बंसल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ के आधार पर लूट के जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस टीमों ने करीब एक किलो चांदी,400 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए है। आरोपियों द्वारा गाजियाबाद से बीकानेर आने व घटना के बाद फरार होने में प्रयुक्त वाहन को दिल्ली से बरामद किया है। लगातार पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।