जयपुर रोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी कार,अधिवक्ता की मौत-Road Accident 





Road Accident 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से एक अधिवक्ता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के जयपुर रोड़ की हे। तेज रतार में जा रही अल्टो कार सागर रोड स्थित डी मार्ट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार जने सवार थे। इनमें वीर सिंह, शहराज, रफीक भाटी व एक अन्य जना घायल हुए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में रफीक भाटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पता चला है कि रफीक भाटी पेशे से अधिवक्ता थे।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!