राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार द्वारा ऑटो को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के रोट्री क्लब चौराहे के पास 2 फरवरी की सुबह 8 बजे की है इस सम्बंध में शेरेरा निवासी जीवणराम नायक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह ऑटो लेकर व्यास कॉलोनी से रानी बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रोट्री क्लब के पास कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसके चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
