राजस्थान 1st न्यूृज,बीकानेर। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसा हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र में दुधली गांव के पास हुआ है। जहां पर कार और ट्रोले की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। कार और ट्रॉले की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद ट्राले का ड्राइवर फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले फलोदी निवासी लक्ष्मीनारायण और उसकी पत्नी राजूदेवी हनुमानगढ़ जिले के रावतसर जा रहे थे। दंपती ने अपने बेटे का रिश्ता हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में किया हुआ था। दोनों अपने बेटे की शादी को लेकर बातचीत करने ही रावतसर जा रहे थे। इसी दौरान दुधली गांव के पास हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी और कार ड्राइवर गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार ड्राइवर गंगाराम अपने भाई की ही गाड़ी किराए पर लेकर आया था। भाई की गाड़ी लेकर वह दुधली के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रोला में टक्कर हो गई।
Leave a Comment