You are currently viewing कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत,घायल पीबीएम रैफर-Bikaner News 

कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत,घायल पीबीएम रैफर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर हाईवे पर सातलेरा से बिग्गा के बीच कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर किया गया।

 

मंडी व्यापारी महेंद्र भिढ़ासर अपने गांव कितासर लौट रहें थे। जब उन्होंने देखा तो तुरंत तत्परता दिखाते हुए सड़क पर से बाइक सवार को उठाया और अपनी कैंपर से उपजिला अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार घायल बिग्गा बास रामसरा निवासी है और गंभीर रूप से घायल हो गया है।