कैफे में लगाई आग,लॉरेंस के नाम से दी धमकी,लिखा-कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कैफे में आग लगाने और लॉरेंस के नाम से धमकी का मामला सामने आया है। मामला जयपुर से जुड़ा है। इस सम्बंध में
बजाज नगर थाने में पारस जैन ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि
उसका कपटी नाम से कैफे हे। 29 अक्टूबर की देर रात कैफे में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। कैफे में आग की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से करीब 15 मिनट की मशक्कत कर काबू पाया। आग से कैफे में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

 

जानकारी के अनुसार पीडि़त ऑनर की ओर से इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैफे में आग की जानकारी पोस्ट की गई। पोस्ट पर अनजान आईडी से धमकी भरा मैसेज आया। लिखा- इस हमले की जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेते है। कायदे रहिये तो फायदे में रहियेगें।
मैसेज आने वाली इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस विश्नोई19846 नाम से थी। फिर यह आईडी डिलीट कर दी गई। धमकी दी है कि कार्रवाई करोगे तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!