Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के कई निकायों में लंबे समय से निकाय चुनाव का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी और सरकार अब तक स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे पायी है कि आखिर चुनाव कब तक करवाएं जा सकते हैं। ऐसे में हर कोई इसको लेकर आंशकित है कि आखिर चुनाव कब होंगे। इसी बीच यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मंत्री खर्रा ने कहा- राजस्थान में निकाय चुनाव के लिए सरकार तैयार है। नगर निकायों का पुनर्सीमांकन करके गजट नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं। वार्डों का पुनर्सीमांकन का नोटिफिकेशन भी एक सप्ताह में जारी हो जाएगा।उन्होंने कहा- निर्वाचन विभाग उम्मीद के अनुसार इस महीने के अंत तक निकायों की मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग को अनुरोध करेंगे कि संभव हो तो वन स्टेट, वन इलेक्शन की तर्ज पर दिसंबर में सभी नगर निकायों के चुनाव करवा दें।
उन्होंने कहा- सरकार की प्रदेश के सभी 309 निकायों में चुनाव की तैयारी है। पिछली बार प्रदेश के 312 निकायों में चुनाव हुए थे। इस बार जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम का एकीकरण करके ही चुनाव होंगे।