राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गोल्ड़ लोन लेकर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में न्यायालय के आदेश से गंंगाशहर पुलिस थाने में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सौरव मित्तल ने दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए है। प्रार्थी ने बताया कि 5 मई 2022 को मेघराज बोहरा पुत्र श्रीराम बोहरा निवासी सोल की होली,ओमप्रकाश सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी निवासी गांधी चौक ने करीब 5 लाख का गोल्ड लिया। जिसके बाद आरोपित ने पैसे नहीं भरे और लगातार किश्त में चूक करता रहा।
वहीं दूसरा मामला ठंठेरों का मोहल्ला निवासी विजय शंकर सोनी पुत्र पूनम चंद सोनी,ओमप्रकाश सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी निवासी गांधी चौक के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि दोनो आरोपित ने 22 अप्रैल 2022 को 321000 रूपए का गोल्ड़ लोन लिया और किश्त नहीं भरते हुए बैंक के साथ धोखाधड़ी की।
Leave a Comment