Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ज्वैलरी की दुकान से सेधमारी कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती निवासी पुनीत कंवर ने सुनील,हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गली नं. 18 रामपुरा बस्ती में 30 अप्रैल की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी ज्वैलरी की रिपेयरिंग की दुकान है। जिसमें आरोपियों ने सेंधमारी कर ताला तोड़ा और चांदी,सोने के सामान व 1500 रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।