Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते साला द्वारा बहनोई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में नमन फैक्ट्री के पास सुजानदेसर निवासी ने नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना करमीसर रोड़ पर 2 अगस्त की सुबह करीब पौने सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसका साला है।
2 अगस्त की सुबह परिवादी गेमनापीर रोड़ पर चुगा,कुतो को रोटी खिलाकर घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसका साला आया अैर बाइक को लात की मारी। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने बताया कि मेरा मेरी पत्नी के साथ विवाह विच्छेद का मामला चल रहा है। जिसके चलते वह मेरे से रंजिश रखता है और इसी के चलते मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।