Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सेंट्रल जेल बीकानेर से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर आज आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में सघन सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद पुलिस टीमों ने सघन तलाशी ली। जानकारी के अनुसार इस अभियान में जेल से पुलिस को दो कचौड़ा मोबाइल फोन मिले है। जिन्हें जब्त किया गया है।
पुलिस को इन फोन में सिम भी मिली है। पुलिस के अनुसार एक मोबाइल नोहर के रहने वाले सुनील नाम के कैदी के पास से मिला है। जो कि हिस्ट्रीशीटर है और हत्या के मामले में सजा काट रहा है। वहीं दूसरा मोबाइल मोहित नाम के कैदी के पास से मिला है। जो कि गंगानगर क्षेत्र का रहने वाला है। जिसके खिलाफ 8 मुकदमें दर्ज है। दोनो के पास से चालू मोबाइल मिलने से एक बार फिर जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। दोनेा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।