राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गायों को बचाते हुए गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्रॉली से भिड़ जाने और एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना कोलायत के झझु में 26 दिसम्बर की शाम की हे। इस सम्बंध में करनाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई गेनाराम खारी से दासौड़ी गाड़ी आ रहा था। इसी दौरान झझु से दो किलोमीटर आगे सड़क पर अचानक गायों का झुण्ड आ गया। जिनको बचाने का प्रयास करते हुए बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और आगे चल रहे ट्रेक्टर ट्रॉली से भिड़ गयी। जिसमें गेनाराम घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment