राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बोलेरो द्वारा कार को टक्कर मारने और एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र के जीएसएस के पास देसलसर में 14 मई की है। इस सम्बंध में माडिया निवासी डुंगरराम ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि भतीजा मनोज व दो अन्य गाड़ी स्विफ्ट डिजायर में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर साइड से गाड़ी को टक्कर मारी। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर साईड में खंभे से टकरा गयी। जिससे गंभीर चोटें लगने से मनोज की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।