Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दपंति और दो मासूम बच्चों के टैंक में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल जाने की खबर सामने आयी है। घटना बाड़मेर के शिव से जुड़ी है। जहंा पर उण्डू गांव में रात करीब 8 बजे की घटना है। जहां पर पति-पत्नी ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया।
आस-पड़ोस के लोगों को घर में बच्चों की चहल-पहल दिखाई नहीं दी। अनहोनी की आशंका में लोगों ने देखा तो चारों के शव पानी के टैंक (टांके) में मिले। पुलिस की अब तक की जांच में सामूहिक सुसाइड का मामला सामने आया है।
पुलिस पहुंची तो शिवलाल पुत्र नगाराम निवासी उण्डू, पत्नी कविता, 8 और 9 साल के बेटे रामदेव और बजरंग का शव घर के बाहर खेत में बने टैंक में मिला। अब तक की पूछताछ में मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा।