Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रासीसर निवासी हरिराम विश्नोई ने संदीप,प्रिंस,संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रासीसर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे की बाइक को रोका और थाप-मुक्कों से मारपीट की। जिसके बाद आरोपी उसके घर में घुसे और मारपीट की। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
