Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता को ब्लेकमेल करने और गहने बैंक में रखवाकर लोन लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में विवाहिता ने साहिल भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कसाईयों के मोहल्ले में 19 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो ली। जिसके बाद उसे एडिट किया और वायरल करने की धमकी दी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो पीहर,ससुराल भेजने की धमकी देकर डराया और गहने बैंक में रखवाकर लोन ले लिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
