राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज मॉक ड्रिल हुई। वहीं रात को 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रहा। इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसका असर देखा गया। बीकानेर में ब्लैक आउट का मिलाजुला असर देखने को मिला। कई जगहों पर लाइट जलती हुई दिखाई दी तो कई जगहों पर पुरी तरीके से अंधेरा ही अंधेरा दिखा हालांकि सायरन की आवाज को लेकर भी लोगों में सस्पेंस रहा। बता दे कि सवा आठ से साढ़े आठ बजे तक ब्लैक आउट के लिए कहा गया था। वहीं दिन में कई जगहों पर मॉक ड्रिल भी की गयी थी।