फर्जी पट्टों को लेकर भाजपा प्रधान निलंबित,प्रधान ने लगाए विधायक पर कार्रवाई के आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। फर्जी पट्टों को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रधान को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है। मामला अलवर से जुड़ा है। जहां पर पंचायत समिति कठूमर की भाजपा प्रधान संगम चौधरी को निलंबित कर दिया है। उन पर सरपंच रहते हुए आरोप थे कि उन्होंने पद का दुरुपयोग किया और गलत ढंग से पट्टे जारी कर दिए। संभागीय आयुक्त की जांच में खुलासा होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
प्रधान संगम चौधरी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने वर्ष 2015 से लेकर 2020 तक सरपंच अरूवा रहते हुए मनमानी की। इस मामले की जांच संभागीय आयुक्त से कराई गई। उनकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आगे की कार्रवाई की।
शासन उप सचिव द्वितीय व अतिरिक्त आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि कठूमर पंचायत समिति प्रधान संगम चौधरी ने अपने पिछले सरपंच काल में पद का दुरुपेयाग कर नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए। इस कारण उन्हें निलंबित किया जाता है।
प्रधान संगम चौधरी का आरोप है कि उनका परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा हुआ है। दादा ससुर वर्ष 2005 में भाजपा के टिकट से प्रधान बने थे। उसके बाद कांग्रेस के कार्यकाल में हमने भाजपा का पताका लहराया। सरंपच बने, बेहतर काम किया। विधायक रमेश खींची कांग्रेस में रहे और बाद में भाजपा में आए हैं। वह मानते हैं कि हमने इनको पहले चुनाव में हरवाया है। इसी राजनीति द्वेष के चलते उन्होंने ही निलंबन करवाया, जबकि जिला कलक्टर की जांच में हम निर्दोष साबित हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!