HTML tutorial

भाजपा विधायक बोले-मेरे क्षेत्र में मेरे खिलाफ चल रही सरकार




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार के एक विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आरोप लगाए है। मामाला नागौर की बहुचर्चित सीट रही खींवसर से जुड़ा है। इस सम्बंध में भाजपा केविधायक रेवंतराम डांगा ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखा है। डांगा ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि मेरे क्ष्ेात्र में सरकार मेरे ही खिलाफ चल रही है। इससे आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में संगठन को नुकसान होगा।

डांगा ने लिखा कि मेरी अनुशंषा के खिलाफ अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल जो चाहते है वो ही हो रहा है। खींवसर में तहसीलदार,नायब तहसीलदार,सीडीपीओ,उप रजिस्ट्रार,बीसीएमओ,बीड़ीओ,सीबीअईओ,डिस्कॉम के अध्किारी आदि के ट्रांसफर की अनुशंषा की थी लेकिन एक भी नियुक्ति नहीं दी गयी। सांसद बेनीवाल जो चाहते है वह हो रहा है दोनो पार्टियों से सांठ-गांठ कर अपनी राजनीति चला रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!