राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज सीएम भजनलाल कुछ घंटे के दौरे पर रहे है। इस दोरान नाल एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। भाजपा के युवा नेता सांगीलाल गहलोत ने सीएम भजनलाल का स्वागत किया और बीकानेर विकास प्राधिकरण बनाने को लेकर साधुवाद देते हुए आभार जताया। वहीं भाजपा के पूर्व महामंत्री मोहन सुराणा,मनीष सोनी ने भी सीएम का स्वागत किया और आभार जताया। बता दे कि बीकानेर में भाजपा नेताओं ने सीएम के लिए पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत सत्कार किया। जिससे सीएम भजनलाल भी गदगद दिखें।