Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में भाजपा नेता के बेटे पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित के बेटे अशोक राजपुरोहित ने खेत सिंह,पदमसिंह,श्रवणसिंह,बजरंग सिंह व 30-40 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 अगस्त की दोपहर को करीब 3 बजे के आसपास रोही रणधीसर सोलर पावर प्लांट क्षेत्र की हे।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि दोपहर को वह प्लांट वालों से मिलने के लिए गया। वहां मौके पर पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मुझ पर हमला कर गोलियां चलाई और तलवारों से हमला किया और जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।