You are currently viewing बीजेपी ने इस नेता को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित-Rajasthan News 

बीजेपी ने इस नेता को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक नेता को अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मामला प्रदेश भाजपा से जुड़ा हुआ है। पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता और झुझुनू से चुनाव लड़ चुके कृष्ण कुमार जानू को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले जानू को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भी दिया था।

 

बता दे की जानू ने हाल ही में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर राजकीय सम्मान से नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। वहीं जानू ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी सवाल उठाए थे। जिसको लेकर पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।