राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। शहर के बाद अब बीजेपी ने बीकानेर देहात मंडल के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। देहात के 27 मंडल में से 16 अध्यक्ष की घोषणा की गई है।
जिनमे कालू से गणपत दास स्वामी,लूणकरणसर से प्रकाश नाथ,रुणिया बास से रामनिवास खिचड़,धीरेरा से राकेश नायक,महाजन से सावन पुरोहित,पूगल से डूंगरराम सैन,दंतौर से रिंकू कंवर शेखावत,छतरगढ़ से मुकेश वर्मा,बीछवाल से तोलाराम कूकना,डूंगरगढ़ देहात से महेंद्र सिंह,मोमासर से नरेश सारस्वत,नोखा देहात से पवन राठी,नोखा शहर से गंगाराम पांडिया,जंगलू से मस्ताना राम,पांचु से कर्णाराम कुम्हार,मुकाम से मंगु सिंह को नियुक्त किया गया है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment