राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगरसेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में भव्य रामलीला के आयोजन की अष्टमी रात्रि में हनुमान प्रकट बाली सुग्रीव युद्ध का दर्शन दिखाया। संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी किशन ओझा,आर ए एस ललित छंगाणी,पूर्व उपाध्यक्ष पंकज गहलोत, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा आदि थे। संस्थान के सदस्य एडवोकेट इन्द्रजीत भादाणी ने बताया की आज के आयोजन में राम हनुमान मिलाप
कोन ग्राम क्या नाम देवता कहां से आप पधारे हैं
जाहिर में तो हो तपस्वी फिर शस्त्र क्यों धारें है
राम क्या पुछो हो महाराज हम प्रारब्ध के मारे हैं
कहने को तो हम दोनों दशरथ के राज दुलारे है
रावण हनुमान संवाद – हनुमान संवाद जली बाल किस तरह मेरा मुझमें किस बात का डर है वही तू है वही मैं हूं वही दम है वही खम है।
रावण संवाद अरे नालायक तुझे इस हालत में देखकर मेरी गर्दन मारे श्रम को झुकी जा रही है और तुझे लज्जा भी नहीं आती।
संस्थान के सदस्य जयंत भादाणी ने बताया की गणेश जी की भूमिका में
राम,गिरीराज जोशी लक्ष्मण,सीता धीरज आचार्य,साहिल रंगा बाल हनुमान,नवीन बोड़ा हनुमान,मक्खन जोशी रावण,कैलाश भादाणी मन्दोदरी,प्राशान्त आचार्य विभीषण,सूरज जोशी मेघनाथ,मदन गोपाल आचार्य बाली,रवि जोशी सुग्रीव यशवर्धन व्यास जटायु,मोसिम महामंत्री,निलेश कुमार चतुर्वेदी बाल अंगद,गोपाल भादाणी बाल कलाकार शिवराज जोशी,योगीराज भादाणी,भावेश छंगाणी,भीलणी भैरू भादाणी आदि ने मंचन किया।