राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बोलेरो द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर की दोपहर की है। इस संबंध में कोलायत के रहने वाले शेषकरण मेघवाल ने आरजे-50-टीए-0115 के चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया की उसके ताऊ जी बाइक से वह ट्यूबवेल जा रहे था। इसी दौरान धर्मशाला के पास बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी ताऊ की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के ताऊ गिर गए और गले,सिर पर चोट आई। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रेफर कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Leave a Comment