Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक के आगे सांड के आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच 911 भारतमाला रोड़ पर 28 जुलाई की रात की है। इस सम्बंध में सुभाष जाट ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसके छोटे भाई का बेटा सुनील कुमार बाइक लेकर 66 आरडी के लिए रवाना हुआ। रास्ते में आवारा सांड के आ जाने उसे उसका भतीजा गिर गया और गंभीर चोटें आयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया,जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।