राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर फुटबॉल एकेडमी के तत्वाधान में सागर स्थित डगआउट एस्ट्रो टर्फ पर सोमवार से प्रारंभ हुए फुट्सल फॉर ऑल डे फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 में मंगलवार को जूनियर वर्ग के चार मैच और सीनियर वर्ग के दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। आयोजन सचिव भैरूरतन ओझा ने बताया कि पहला मैच जेड़एफसी और गजनेर के मध्य खेला गया जिसमें जेड़एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 – 0 से जीत प्राप्त की, दूसरा मैच बीकानेर फुटबॉल क्लब और गजनेर के मध्य खेला गया जिसमें बीकानेर फुटबॉल क्लब ने 12 – 1 से जीत प्राप्त की। विजेता टीम की तरफ से यशराज, गौरव, कुलदीप ने 3 – 3, नंदकिशोर ने 2 और जसवंत ने 1 गोल किया
तीसरा मैच सादुल फुटबॉल एकेडमी 1 और सादुल फुटबॉल एकेडमी 2 के मध्य खेला गया जिसमें सादुल फुटबॉल एकेडमी 1 5 – 0 से विजयी रही। चौथा मैच मास्टर बच्ची क्लब और सादुल फुटबॉल एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें मास्टर बच्ची क्लब विजेता रही। देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सीनियर वर्ग के 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबला बीकानेर फुटबॉल क्लब और मास्टर बच्ची क्लब के मध्य खेला गया,जिसमें बीकानेर फुटबॉल क्लब 5 – 3 से विजयी रहा। विजेता टीम की तरफ से यशवर्धन राजपुरोहित ने 3 और दीपक ने 2 गोल किए, बच्ची क्लब की तरफ से लियाकत ने 2 और शेखर ने 1 गोल किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और फ्रेंड्स एफसी के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स एफसी 4 – 2 से विजयी रहा, विजेता टीम की तरफ से हर्षवर्धन, मानवेंद्र, हरमन ने गोल किए। प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबले रात 9 बजे खेले जाएंगे।