sports news
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता में बीकानेर के होनहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए है। गंगाशहर की एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था के तीन खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाते हुए मेडल जीते हैं। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि दुर्गा गहलोत ने क्लब थ्रो और शॉटपुट में सिल्वर व ब्राँज मेडल जीता है। गुलगुलिया ने बताया कि नवरत्न सुथार का शॉट पुट में तथा शोभा पंचारिया का 200 मीटर दौड़ में चयन हुआ था। खिलाडिय़ों का बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ममता भाटी, विजय तंवर आदि परिवारजन द्वारा स्वागत किया गया। टूर्नामेंट में उक्त खिलाडिय़ों के साथ कोच नरेन्द्र शर्मा, मंजू पंचारिया व पिंकी गहलोत भी साथ रहे । अहम योगदान कोच संतोष कुमार व नरेंद्र शर्मा का रहा
दिल्ली में बीकानेर के होनहार का परचम,जीते कई मैडल-sports news
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment