देशनोक स्टेशन में दिखेगी बीकानेर की संस्कृति,तस्वीरों में देखें कैसा होगा नया स्टेशन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल गुरूवार 22 मई को देशनोक रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एजेंसियों से लेकर भाजपा लगातार एक्टिव है और बीकानेर में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने डेरा डाल हुआ है।

देशनोक में कल होने वाले रेलवे स्टेशन में 14 करोड़ रूपए की लागत से नया स्वरूप दिया गया है। कभी पुरना और और टूटा-फूटा रेलवे स्टेशन अब महानगरों के छोटे स्टेशनों की तरह चमक रहा है। रेलवे ने यहां हर आधुनिक सुविधा देने की कोशिश की है।

स्टेशन में चित्रकारी, रंग और पत्थर हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं। देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 14.18 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पलाना में आयोजित सभा में मोदी पलाना सहित 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ लोकार्पण कर रहे हैं।

पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी एवं सीमित यात्री सुविधाओं के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों हेतु विशेष सुविधाएं, शौचालय ब्लॉक, जल बूथ, बेहतर साइनेज, और कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया गया है।

देशनोक स्टेशन को आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बनाया जाएगा। जो क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। स्टेशन के वेटिंग एरिया में चित्रकारी की गई है, जिसमें बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान की झलक है। देशनोक के मां करणी मंदिर को भी दिखाया गया है।


यह स्टेशन किसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल सा दिखाई देगा। इस स्टेशन में देवी माँ करणी जी,बीकानेर से जुड़ी अहम कलाकृतियों को उकेरा गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!