राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर नकली नोटों की गड्डियां सप्लाई करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद में कार्रवाई की गयी है। पुलिस टीम ने बीकानेर के रहने वाले एक युवक सहित तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को आगरा स्वीट्स पल्ला के पास से नोटों की नकली गड्डियों सहित काबू किया। पुलिस ने संजय फरीदाबाद के मोहन एनक्लेव और राधे सेक्टर 78 का रहने वाला है। वहीं दीपक बीकानेर के लुणकसर गांव का निवासी है। आरोपियों के कब्जे से नकली गड्डियों के 12 बंडल बरामद हुए, जिसमें प्रत्येक बंडल में 10 गड्डियां थी। यानी कुल 120 गड्डियां थी, जिसमें हर गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 रुपए के असली नोट और बीच में कोरे कागज लगे हुए थे। असली नोटों को बात करें तो 12 हजार रुपए के नोट ही उनमें असली थे। गड्डियों के बंडल को अच्छे से पैक किया हुआ था ताकि किसी को शक ना हो। आरोपियों के खिलाफ पल्ला थाने में धोखाधड़ी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीकानेर के रहने वाले एक व्यक्ति के से यह नकली गड्डियां लेकर आए थे।
You might also like
BEFORE YOU GO
Categories
- Posted inin जयपुर
नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खबर,विभिन्न विभागों के इतने पदों पर होगी भर्ती
- November 22, 2024
- 0 Comments
Categories
- Posted inin गाँव
बैठक में आपस में भिड़े जनप्रतिनिधि,कलक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव
- November 22, 2024
- 0 Comments
More Reading
Post navigation
- Posted inin क्राइम
तीन महिलाएं पहुंची महिला थाने,ससुराल पक्ष पर लगाए अभद्रता और परेशान करने के आरोप
Previous Post
- Posted inin क्राइम
देर रात सड़क पर उत्पात,टैक्सी को पलटा और बाइक में की तोडफ़ोड़
Next Post
Leave a Comment