हवेलियों का शहर बीकानेर दिखेगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बीकानेर की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि झांकी की थीम सोलर पार्क, हेरिटेज रूट और एक पेड़ मां के नाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में बीकानेर में लगभग 5 हजार मेगावाट सोलर परियोजनाएं प्रगतिरत हैं। वहीं लगभग साढे चार हजार मेगावाट का सोलर पार्क शीघ्र ही विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए भूमि आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि झांकी के माध्यम से सौर ऊर्जा के क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

 

वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में करवाए गई पौधारोपण तथा एक ही दिन में रिकार्ड स्तर पर लगाई गई पौधों की जानकारी दी जाएगी। झांकी में बीकानेर के हेरिटेज विरासत प्रदर्शित की जाएगी। झांकी का रामपुरिया हवेलियों के तर्ज पर तैयार किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि इसमें बीकानेर के पापड़, भुजिया, रसगुल्ला, उस्ता कला, कशीदाकारी और विभिन्न त्योहारों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।झांकी प्रभारी के रूप में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य तथा सह प्रभारी के तौर पर जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी रवाना हुए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कोषाधिकारी धीरज जोशी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!