बीकानेर पुलिस ने पकड़े 177 इनामी को,जिनमें चार गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे,पढ़ें खबर-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने करीब डेढ़ साल में 177 इनामी को गिरफ्तार किया है। जिनमें कई गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे है। इनमें गैंगस्टर रोहित गोदारा के चार गुर्गे भी शामिल हैं। विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे बीकानेर में भी सक्रिय रहे हैं।

 

ये रोहित के लिए व्यवसायियों को धमकाने और रंगदारी हासिल करने का काम करते हैं। पुलिस के लिए ऐसे अपराधी सिरदर्द हैं जो कभी भी कानून-व्यवस्था को धत्ता साबित कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई गई है और जो फरार हैं, उन पर लगातार निगरानी रखकर पकड़ा भी गया है। पिछले डेढ़ सालों में 177 इनामी हार्डकोर अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला गया जिसमें रोहित गैंग के गोपाल जाखड़, हरि कड़वासरा, करण पांडे और माधव पारीक शामिल हैं।

वर्ष, 24 में 145 और इस साल अब तक 32 इनामी अपराधियों को पकड़कर जेल पहुंचाया गया है। इनमें एसपी आईजी की ओर से घोषित 2000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक के इनामी अपराधी शामिल हैं जो हत्या, फिरौती, लूट, जानलेवा हमला, ठगी, जमीनों पर कब्जे जैसे बड़े अपराधों में शामिल रहे हैं। इनामी अपराधियों को पकडऩे के लिए एसपी ऑफिस के साइबर सैल और जिला विशेष टीम को जिम्मा सौंपा गया। इनमें शामिल पुलिसकर्मियों ने फरार चल रहे अपराधियों का लगातार पीछा किया, उनकी लोकेशन ली और महीनों मशक्कत कर दूसरे राज्यों में जाकर भी धरपकड़ की।

जिलों में फरार हार्डकोर अपराधियों की गिरफ्तारी पर एसपी को अधिकतम 25 हजार और आई को 50 हजार रुपए तक का इनाम घोषित करने का अधिकार हैं। इससे ज्यादा का इनाम पुलिस मुख्यालय स्तर पर घोषित किया जा सकता है। अगर कोई अपराधी राज्य स्तर पर वांछित हैं तो पीएचक्यू की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया जाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!