राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के एक अधिकारी का नाम लेकर लाखों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर पुलिस ने की है। जवाहरनगर पुलिस ने छतीसगढ़ से दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के टीकारापारा निवासी 48 वर्षीय चंदन विश्वास, संजयनगर निवासी 38 वर्षीय विरेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि 21 सितंबर को जवाहरनगर निवासी अजय चड्ढा के पास एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को बीकानेर एसटीपी राकेश मातवा बताकर मेडिकल इमरजेंसी का हवला दिया। कॉलर ने 15-20 दिन के लिए 5-6 लाख रुपए की जरूरत बताई और अपने बहनोई चंदन विश्वास का नाम लेकर बैंक अकाउंट बताया।
परिवादी की एसटीपी से जान पहचान होने के कारण बताए गए खाते में 5 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। 16 अक्टूबर को परिवादी ने एसटीपी राकेश मातवा को फोन कर रुपए वापस मांगे। तब उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जताई। इसके बाद मुकदमा दर्ज करवाया गया।
Leave a Comment