Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीमांत एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र बीएडीपी योजना (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र की बज्जू खालसा पंचायत समिति में राववाला फांटा से सांचू वाया अखूसर तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी एवं 5.50 मीटर चौड़ी नवीन पक्की सड़क के निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने इस स्वीकृति को सीमांत अंचल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र न केवल भौगोलिक रूप से अत्यंत दुर्गम है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यधिक संवेदनशील एवं रणनीतिक महत्व रखता है। इसके बावजूद वर्षों से यहां आधारभूत ढांचे का अभाव रहा है।


विधायक भाटी ने बताया कि सांचू वाया अखूसर संपर्क सड़क, जो सीधे अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकी सांचू को जोड़ती है, का अधिकांश निर्माण वर्ष 1995 में हुआ था। बीते लगभग तीन दशकों में किसी प्रकार का नवीनीकरण नहीं होने के कारण यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त एवं नॉन-पेचेबल हो चुकी थी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों, पर्यटकों एवं सुरक्षा बलों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
विधायक भाटी ने बताया कि वर्तमान स्वीकृति से पूर्व भी उन्होंने सीमांत क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देते हुए 7 एएम अखूसर से सांचू पोस्ट व सांचू माताजी मंदिर तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति पूर्व में दिलवाई थी, जिसका निर्माण कार्य मौके पर तीव्र गति से प्रगति पर है एवं शीघ्र पूर्णता की ओर अग्रसर है। वर्तमान में स्वीकृत राववाला फांटा से सांचू वाया अखूसर लगभग 6 किलोमीटर सड़क के निर्माण के पश्चात कुल लगभग 10 किलोमीटर की सतत सड़क कनेक्टिविटी पूर्ण हो जाएगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र तक आवागमन निर्बाध, सुरक्षित एवं सुदृढ़ होगा।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि सांचू पोस्ट सीमावर्ती क्षेत्र होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के पश्चात प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक अंतर्राष्ट्रीय सीमा दर्शन हेतु यहां पहुंच रहे हैं, किंतु सड़क की जर्जर स्थिति के कारण वर्षों से आमजन, पर्यटकों एवं सुरक्षा बलों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र बीएडीपी योजना सीमावर्ती एवं सूदूर मरुस्थलीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। कोलायत विधानसभा के सीमांत अंचलों को इस योजना से जोडऩे हेतु हमने निरंतर प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप राववाला फांटा से सांचू वाया अखूसर सड़क निर्माण की स्वीकृति संभव हो सकी।
यह क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा होने के कारण सामरिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सड़क के निर्माण से न केवल सीमा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।
सीमांत क्षेत्र की जनता की ओर से मैं इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आत्मीय आभार व्यक्त करता हूं। माननीय मुख्यमंत्री का सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण और विकास के प्रति दृढ़ संकल्प आने वाले समय में इस पूरे अंचल की तस्वीर बदलने वाला है।
विधायक भाटी ने कहा कि वे सीमांत क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के संकल्प के साथ निरंतर कार्यरत रहेंगे तथा कोलायत विधानसभा को विकास की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।


