Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नवाजात बच्चे का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास करमीसर में 24 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाल एसएचओ विकास विश्नोई ने राजस्थना फस्र्ट को जानकारी देते हुए बताया कि करमीसर में कब्रिस्तान के पास एक नवजात का शव मिला है।


जो कि करीब 6-7 महीने का लग रहा है। विश्नोई ने बताया कि कब्रिस्तान के पास सड़क के किनारे अद्र्धविकसित व मिट्टी से सना हुआ शव मिला। जिसे जानवरों द्वारा नोंचा गया हुआ था। जिसे पुलिस ने पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कब्रिस्तान से कोई जानवर बच्चे को निकाल कर ले आए हो सकते है हालांकि फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।



