Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फडबाजार क्षेत्र में एक दुकान में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना पुरानी गजनेर रोड़ साइड से मुख्य बाजार से पहले गली की है। जहां पर गली पर घुसते ही एक दुकान से अचानक धुंआ निकलाता हुआ दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने इसे देखा तो दुकान मालिक को सूचना दी। इस दौरान दुकान में शार्ट सर्किट से धमाका हुआ और धुंए के साथ आग लग गयी। काफी देर तक रूक-रूककर आग की चिंगारियां उठती हुई दिखाई दी। दुकान जूते चप्पल और रेडीमेड से जुड़ी बतायी जा रही है। फिलहाल नुकसान के बारे में सूचना नहीं मिल पायी है।





