Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज दो हजार से अधिक निजी बसों की हड़ताल है। प्रदेशव्यापी इस हड़ताल में राजस्थान में बसों के पहिएं थम से गए है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है राज्य के बस ऑपरेटरों ने परिवहन विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने और मोटर वाहन अधिनियम के विरुद्ध कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए राज्यव्यापी हड़ताल पर है । हालांकि स्लीपर बसों को इससे अलग रखा गया है।


बसों के संचालकों का कहना है कि परिवहन आयुक्त द्वारा राज्य के व्यावसायिक वाहनों, खासकर निजी बस संचालकों पर लगातार अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोटर वाहन अधिनियम में किसी प्रकार का प्रावधान नहीं होने के बावजूद निजी बसों के गलत चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही परिवहन अधिकारियों को अवैध लक्ष्य दिए जा रहे हैं, जिन्हें पूरा नहीं करने पर उनकी आईडी तक बंद कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों के सामान रखने के सामान को हटा दिया गया है। ऐसे में बिना सामान के यात्री कैसे यात्रा कर सकते है। बीकानेर में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बीकानेर में करीब दो से ढ़ाई हजार बसों के संचालकों ने इस हड़ताल को समर्थन दिया है ।


