
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अव्यवस्थाा और गंदगी से परेशान मुरलीधर के लोगों ने धरने की चेतावनी दी है। मुरलीधर के सेक्टर 2 में अव्यवस्थाओं से परेशान लोगों ने अब धरने की चेतावनी दी है। इसको लेकर युवा नेत्री लक्ष्मी पारीक ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। पारीक ने कहा कि लंबे समय से यहां का एक चैम्बर खराब है उसका ऊपर से ढक्कन टूटा हुआ है एवं लगातार गंदा पानी बाहर फैल रहा है। चैम्बर टूटे हुए होने के कारण कई बार हादसे भी हुए और लोग चोटिल हो गए है।



पारीक ने बताया कि शिव गोरख पार्क की स्थिति भी गंभीर है उसकी दीवार कभी भी गिर सकतीं है । पारीक का कहना है कि हमारे इस क्षेत्र पर कभी किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। यहां के आमजन दुखी है सफाई न होने की वजह से बीमारियां फैलने का डर है और पार्क तथा अन्य जगह जैसे पार्क सड़क के गड्ढे इत्यादि का पुनर्निर्माण न होने की वजह से दुर्घटना गठित होने का डर लगातार बना हुआ है। पारीक ने कहा कि समय रहते अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन स्थानीय लोगों को धरना देना पड़ेगा।


