Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 26 दिसम्बर को किया जा रहा है। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने बताया कि 26 दिसम्बर को सुबह 11 बजे करणी सिंह स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 27 दिसम्बर को सुबह 10 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित, जिला उद्योग संघ से आगे द पावर प्ले स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि 28 दिसम्बर को होटल वृंदावन में पुरस्कार वितरण तथा पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में सहभागी खिलाडिय़ों को 26 व 27 को ही किट आदि वितरित की जाएगी। सह प्रभारी अनिल रावत ने बताया कि 27 दिसम्बर को पत्रकारों का मुकाबला व्यापार मंडल, पुलिस, डॉक्टर्स एवं प्रशासन से होगा तथा बैडमिंटन में केेवल पत्रकारों के ही मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में मुख्य प्रायोजक लोटस डेयरी एवं सहप्रायोजक बीकाजी ग्रुप रहेंगे तथा पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आतिथ्य रहेगा





