Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्वास का दुरूपयोग कर सोने के आभूषण के साथ गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में हाल डागा सेठिया मोहल्ले में रहने वाली संगीता सेठिया ने एमएल ज्वैलर्स एंड संस के महावीर सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना हीरालाल मॉल के पास 19 सितंबर की है। इस म्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि वह शाम को महावीर सोनी के प्रतिष्ठान पर गई।


जहां पर 16 ग्राम का लॉकेट दिया। जिसे जान बूझकर तोड़ दिया और मरम्मत के नाम पर रख लिया। जिसके बाद जब वह वापस लेने के लिए गई तो 10 प्रतिशत मैकिंग चार्ज मांगा। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी से जब उसने टूटे हुए लॉकेट का हिस्सा मांगा तो देने से इंकार कर दिया और अभद्रता की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकाया और विश्वास का दुरूपयोग करते हुए धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






