Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वीडियो बनाकर आत्महत्या की मजबूरी बताते हुए युवक द्वारा वीडियो बनाने और कीटनाशक पी लेने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के 7 सियासर एसएसएम की है। जहां पर 35 वर्षीय व्यक्ति मकबूल ने बाइक पर चलते समय एक वीडियो बनाया।


जिसमें मकबूल कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसे कानाराम नाम का व्यक्ति परेशान कर रहा है। मकबूल वीडियो में बोल रहा है कि उसे 10 लाख की मांग की जा रही है और धमकी दी जा रही है। वीडियो मेें मकबूल नाम का व्यक्ति कह रहा है कि आत्महत्या कोई नहीं करना चाहता है लेकिन मजबूरी होती है तो क्या कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने के बाद मकबूल ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी और पीबीएम भर्ती करवाया गया। जहां परइलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।



