Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भाजपा देहात द्वारा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अगुवाई में पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में नोखा, डूंगरगढ़, लूणकरणसर, मोमासर, देशनोक, तोलियासर, उदासर के साथ समस्त ग्रामीव क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहे। आज के शिविर में 2118 यूनिट रक्तदान किया गया है।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता है उनके नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में रक्तदान शिविरों में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहा है।
जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए आज भाजपा देहात द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2118 यूनिट रक्तदान कर इतिहास रचा गया है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की भावना ओर लोकप्रिय का दिखाती है। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हमारे अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संयोजक महेंद्र ढाका ने कहा आज के रक्तदान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रिकॉर्ड रक्तदान किया गया है।
आज के रक्तदान शिविर में विधायक विश्वनाथ मेघवाल, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण, सह संयोजक प्रदीप सारस्वत, सुनील भादू, महामंत्री दिलीप राजपुरोहित, उपाध्यक्ष महेश झांवर, जिला मंत्री राजाराम ओझा, जयकिशन उपाध्याय, सोशल मीडिया संयोजक पवन स्वामी, मोर्चा अध्यक्ष भंवर जांगिड़, मांगीलाल गोदारा, विजय पाल कूकना, दिनेश सारस्वत, राजपाल सिंह, मूलचंद मारू के साथ सैकड़ों की संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे।