Bikaner News डकैती के लिए लाए सामान को किया जब्त
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बीती रात को बड़ी कार्रवाईकरते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया हे। यह कार्रवाई सदर पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी है। जहां पर सिओ अनुष्का कालिया,थानाधिकारी दिगपाल की टीम ने की है।


पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर दबिश दी और पांच लोगों को पकड़ा है। जो कि हरियाणा के हांसी के रहने वाले है। ये सभी सांसी गैंग से जुड़ है। पुलिस ने इनके पास से मिर्च,पाउडर,नकब,रस्से,दस्ताने,सरिये,हथौड़े,ताले तोडऩे का कटर आदि बरामद किया गया है। ये सभी डकैती की योजना बना रहे थे।






