Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशा करने के लिए पैसे मांगने और पैसे नहीं देने पर मारपीट कर महिला की लज्जा भंग करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बज्जू के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने बजरंग विश्नोई व संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बंगलानगर क्षेत्र की बताई जा रही है। परिवादी ने बताया कि आरोपियेां ने उससे नशा करने के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की और गहने छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





