Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बीकानेर महानगर की ओर से युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के विरुद्ध जागरूकता एवं खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से युवा कबड्डी महोत्सव के अंतर्गत एकदिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 जनवरी 2026 को डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित जवाहर पार्क मैदान, बीकानेर में आयोजित होगी।


महानगर सयोजक बजरंग तवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का युवा तेजी से नशे की ओर धकेला जा रहा है, जो उसके भविष्य के लिए घातक है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों और सकारात्मक गतिविधियों से जोडऩा ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपनी टीम की प्रवेश (एंट्री) 25 जनवरी को प्रात: 10:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद राशि एवं अन्य आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बीकानेर महानगर ने समस्त खेल प्रेमी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।


