Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बढ़ती बाइक चोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों और भी वारदातो के राज से पर्दा उठने की आंशका है। मामला 18 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के विजया शॉपिंग माल का है।


जहां पर प्रदीप कुमार की बाइक चोरी हो गयी थी। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों को चिन्हित किया। जिसके बाद बान्द्रा बास क्षेत्र में रहने वाले मोनू को दस्तयाब किया और पुछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।






