उचित मूल्य की 92 दुकानों के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन,पढ़ें खबर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रसद विभाग ने जिले भर की कुल 92 रिक्त और नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक पात्र व्यक्तियों को प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत बीकानेर शहर व ग्रामीण में रिक्त एवं नवसृजित सहित कुल 47 और जिले के तहसील क्षेत्र श्री डूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, छतरगढ़, पूगल, बज्जू, खाजूवाला, कोलायत एवं नगर पालिका क्षेत्र लूणकरणसर एवं श्री डूंगरगढ़ में कुल 45 रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक पात्र व्यक्तियों से प्राधिकार-पत्र जारी किये जाने हेतु सशुल्क आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

 

 

बीकानेर शहर व ग्रामीण की 47 रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों का विवरण
जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि जिले में रिक्त एवं नवसृजित 92 उचित मूल्य दुकानों में से बीकानेर शहर और ग्रामीण के अंतर्गत 47 उचित मूल्य दुकानें हैं जिनमें बीकानेर शहर में 36 रिक्त दुकानें हैं जो वार्ड नं 02, 09, 10, ,22, 24, 25, 25, 11, 17, 14,10, 13, 26, 20, 42, 43, 45, 34, 38, 39, 39, 39, 50 31, 32, 41, 52, 55, 53, 53, 54, 47, 53, 48, 41 में स्थित है। इसी प्रकार बीकानेर ग्रामीण की कुल 11 उचित मूल्य दुकानें हैं जिनमें लाखूसर, बीछवाल, नाल बड़ी, किलचू, गैरसर, खारा, रामसर, नौरंगदेसर, मूंडसर, कतरियासर और खारड़ा गांव में एक-एक दुकान शामिल है।

बीकानेर शहर व ग्रामीण के अलावा रिक्त व नवसृजित 45 दुकानों का विवरण
जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि बीकानेर शहर और ग्रामीण के अलावा अन्य तहसीलों में कुल 45 उचित मूल्य दुकानें रिक्त एवं नवसृजित हैं। जिनमें श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 06, 08, 19, 10, 12 और 30 के अलावा श्री डूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम ठुकरियासर, दुसारणा पंडरीक, सूडसर, पुंदलसर और जाखासर शामिल है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार नोखा तहसील में ग्राम साजनवासी, बगसेऊ, सारुंडा, शोभाणा व बीकासर, लूणकरणसर नगर पालिका में वार्ड नं 12-16 व वार्ड नं 10-11, लूणकरणसर ग्रामीण क्षेत्र में शेरपुरा-1, रामबाग, राणीसर, कालू, मलकीसर, किशनासर, कपूरीसर, फूलदेसर, बडेरण, जैसां, सहनीवाला, छतरगढ़ क्षेत्र में ग्राम छतरगढ़, खारबारा, राणेर, संसारदेसर, पूगल में ग्राम बरजू, डंडी, भानीपुरा, फलांवली, कुम्हारवाला, बज्जू में ग्राम गोकुल व गौडू, खाजूवाला में ग्राम बेरियावाली, नौसेरा, 05 की पूली, 34 केवाईडी, और कोलायत में नाइयों की बस्ती में स्थित उचित मूल्य दुकान रिक्त एवं नवसृजित हैं।

 

 

17 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे आवेदन पत्र
डीएसओ नरेश शर्मा ने बताया कि इन सभी रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन पत्र दिनांक 17 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100/- रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन-पत्र को जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 17 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे रखी गई है।

विभागीय वेबसाईट पर विस्तृत जानकारी है उपलब्ध
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि चयन मापदंड एवं अन्य दिशा-निर्देश तथा रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट व जिला रसद कार्यालय बीकानेर में अवलोकन हेतु उपलब्ध है। उक्त रिक्तियों में कमी,वृद्धि, संशोधन कार्यालय द्वारा किया जा सकता है तथा रिक्तियों को भरने या नहीं भरने के संबंध में कार्यालय का निर्णय सुरक्षित रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!