Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में कड़कड़ाती सर्दी का दौर जारी है। शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी को समाप्त हो रहे है। ऐसे में कल 6 जनवरी से स्कूल खुलने है। सर्दी के बढ़ते तेवर के चलते कई जिलों में कलक्टर ने स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां अब तक घोषित की जा चुकी है। वहीं बीकानेर जिले में अब भी इंतजार किया जा रहा है कि आखिर छुट्टियां होती है या फिर सर्दी में नन्हें बच्चों को ठिठुरन के साथ स्कूल जाना होगा।


इन जिलों में हो गया अवकाश
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में 8वीं तक के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गयी है।
श्रीगंगानगर में 5वीं तक के बच्चों की 12 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गयी है। वहीं 6 से 12 तक कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूल का समय बदल दिया गया है।
जयपुर में सर्दी के चलते 5वीं तक के बच्चों की 10 जनवरी तक और कक्षा 6 से 8वीं तक कक्षा की 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है।
बूंदी-बारां, दौसा में भी 8वीं क्लास तक के बच्चों की 6 और 7 जनवरी को छुट्टी रहेगी। प्रतापगढ़ में 8वीं क्लास तक के स्कूलों में 6 से 8 जनवरी तक छुट्?टी कर दी गई है।
झालावाड़ में 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। अजमेर में 5 वीं क्लास तक के स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, छठी से ऊपर की क्लास का टाइम बदला गया।
डूंगरपुर में 5वीं क्लास तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोटा में आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्?टी कर दी।
भीलवाड़ा जिले में क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए 6 से 8 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
बीकानेर में अब भी इंतजार
सोमवार सुबह सर्दी का तेज प्रकोप देखा गया और लोग अलाव के सहारे अपने आप को ठिठुरन से बचाते हुए दिखाई दिए। सोमवार सुबह की तेज सर्दी के चलते कई जिलों में दोपहर 12 बजे तक ही छुटिटयों की घोषणा कर दी गयी। शाम होते-होते एक दर्जन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी है। वहीं बीकानेर में लगातार अभिभावक व नन्हें बच्चे इंतजार में है कि आखिर क्या निर्णय होता है। क्या मंगलवार को छुट्टी होगी या फिर स्कूल जाना होगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।
वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों की छुट्टियों से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होगी और आने वाले दिनों में बच्चों के एग्जाम भी है। ऐसे में छुट्टियों से पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ सकता है हालांकि अंतिम निर्णय जिला कलक्टर को लेना है।



