Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने मंगलवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया। निदेशक जाट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घडसीसर एवं राजस्थान टी.टी. कॉलेज घडसीसर का अवलोकन किया। इस दौरान निदेशक ने विद्यालयों में रंग-रोगन का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने, स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा मेगा पी.टी.एम. की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने विद्यालयों में पोषाहार एवं दूध के स्टॉक की जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेशक ने द्वितीय परख की उत्तर पुस्तिकाओं की समय पर जांच कर अंक शाला दर्पण पर अपलोड करने एवं नियमित रूप से गृहकार्य जांच करने के लिए निर्देशित किया। राजस्थान टी.टी. कॉलेज, घडसीसर में डीएलएड विद्यार्थियों के अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गई। इस संबंध में निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। अवलोकन के दौरान निदेशक महोदय के साथ एडीपीसी बीकानेर कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं सहायक निदेशक (माध्यमिक), शिक्षा निदेशालय के जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।






