Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खुशियों में शामिल होने गए परिवार के पीछे से नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में बान्द्रा बास निवासी रवि सुंगत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वाल्मीकि मंदिर के पास बान्द्रा बास के पास 13 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह ड्राइङ्क्षवग का कार्य करता है। जिसके चलते वह घर से बाहर था।


उसकी पत्नी,बच्चे भांजे के जन्मदिन पर घर से बाहर गए हुए थे। जब देर रात को वापस घर पर आए तो घर से माल गायब मिला। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से 2 लाख 30 हजार की नकदी,पांच सोने के नाक के लोंगे,एक सोने की अंगूठी,दो चांदी की पायजेब,30 भरी व 20 भरी व एक चांदी का कड़ा चोरी हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






